27 C
Mumbai
Friday, December 26, 2025
होमराजनीतिव्हाइट हाउस में पाक सेना प्रमुख की मेहमाननवाज़ी पर कांग्रेस का भाजपा...

व्हाइट हाउस में पाक सेना प्रमुख की मेहमाननवाज़ी पर कांग्रेस का भाजपा पर हमला

"भारतीय कूटनीति बिखर रही है, प्रधानमंत्री चुप हैं"

Google News Follow

Related

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की व्हाइट हाउस में हुई लंच मीटिंग को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम ने भारतीय कूटनीति की कमजोर स्थिति को उजागर कर दिया है, जबकि प्रधानमंत्री पूरी तरह से मौन हैं।

कांग्रेस के महासचिव (संचार प्रभारी)कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “… असीम मुनीर ने आग लगाने का जो बयान दिया था, उसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है। आज इसी व्यक्ति(असीम मुनीर) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का विशेष निमंत्रण मिला है… हमारा प्रतिनिधिमंडल तो केवल उपराष्ट्रपति से मिल सकता था लेकिन असीम मुनीर राष्ट्रपति से मिले हैं… आज खबर आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई… राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बारे में जो कहा और हमें जो कहा गया, उसमें जमीन आसमान का फर्क है… प्रधानमंत्री मोदी आप एक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते है? आप(प्रधानमंत्री मोदी) विपक्ष को क्यों नहीं बुलाते हैं?.. आप सर्वदलीय बैठक में कहिए कि उनसे(अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) क्या बात हुई?..”

उन्होंने पूछा कि क्या इसी कारण राष्ट्रपति ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन को एक दिन पहले छोड़ दिया और प्रधानमंत्री मोदी को “वह बड़ा आलिंगन” नहीं दिया जिसकी अपेक्षा की जा रही थी? जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप खुद अब तक 14 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया, यानी उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर को समाप्त कराया”। कांग्रेस नेता के अनुसार, यह दावा भारत की रणनीतिक स्थिति को कमजोर करने की कोशिश है और इसका प्रधानमंत्री मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया है।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को “आतंकवाद के खिलाफ बेहतरीन साझेदार” बताया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री विदेश नीति पर लगातार चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि देश को जवाब चाहिए।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि अमेरिका की ओर से लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं जो यह संकेत देते हैं कि वह भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौल रहा है। पार्टी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वह अपनी हठधर्मिता छोड़कर इस विषय पर सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाएं, ताकि देश को भरोसे में लिया जा सके।

इस पूरे घटनाक्रम से एक ओर जहां भारत‑अमेरिका संबंधों की जटिलता उजागर होती है, वहीं विपक्ष यह सवाल भी उठा रहा है कि वैश्विक मंचों पर भारत की प्रतिष्ठा को चोट क्यों लग रही है और इसका जवाब सरकार क्यों नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें:

क्यों ‘मयूरासन’ से ‘उष्ट्रासन’ तक, योग के अधिकांश आसनों के नाम पशु‑पक्षियों पर रखे गए?

प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आएंगे भारत

भारत ने कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,574फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें