तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के जैन लड़के को मांसाहारी बताने पर सियासत घमासान शुरू हो गयी है| गुरुवार को मोइत्रा के बयान के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक समाज के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक टीएमसी सांसद जैन समुदाय और उनकी संस्कृति को बदनाम करने की मानसिकता से सदन के पटल पर बात की। उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैठे थे, वहां कुछ सेक्युलर सिंडिकेट भी बैठे थे जो कि चुप थे।
टीएमसी सांसद ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि आप भविष्य के भारत से डरते हैं जो अपनी त्वचा में सहज है, जो परस्पर विरोधी वास्तविकताओं के साथ सहज है। आप उस भारत से डरते हैं, जहां एक जैन लड़का घर से छिपकर अहमदाबाद की सड़क पर एक ठेले से काठी कबाब खाता है। वहीं महुआ के इस बयान के बाद से जैन समुदाय काफी आक्रोशित है।
जैन समुदाय के कई लोगों ने ट्विटर पर मांग करते हुए लिखा कि महुआ मोइत्रा अपने आपत्तिजनक बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। जैन समुदाय पूरी तरह से शाकाहारी होने के नाते आपकी टिप्पणी से क्षुब्ध व आहत है। हमलोग आपसे माफी का मांग करते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने ममता सरकार केवल मुस्लिमों को लेकर चिंतित है। अन्य अल्पसंख्यकों की भावनाओं से उनका कोई लेना देना नहीं है। ममता दीदी, क्या यह सेक्युलर का अपमान नहीं है?
यह भी पढ़े-
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी पर साजिश रचने का केस, यह है मामला
Being a Jain & a strict vegetarian (don't even eat potato) I am hurt by her outrageous comment for Jains.
Jains demand apology from Mahua Moitra. pic.twitter.com/HYNUDNCQVq
— Maggi (@JainMaggii) February 4, 2022