दिल्ली शराब नीति घोटाला : ईडी ने केजरीवाल को चौथी बार भेजा समन

केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है

दिल्ली शराब नीति घोटाला : ईडी ने केजरीवाल को चौथी बार भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चौथी बार CM अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह समन तब जारी किया गया जब वे 3 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए। तब उन्होंने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया था।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सीएम और आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने 3 जनवरी को तीसरी बार ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और कहा था कि एजेंसी का समन “गैरक़ानूनी है और न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है।

उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राज्य सभा के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया है। इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है और इसके 19 जनवरी को मतदान होगा। जिसकी वजह से व्यस्त रहेंगे। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस का भी हवाला देकर ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। वहीं आप नेताओं ने दावा किया था कि ईडी समन केजरीवाल को गिरफ्तार करने के इरादे से जारी किया था।

ये भी पढ़ें

कौन हैं कबाड़ बिनने वाली बिदुला देवी?, जिन्हें मिला राम मंदिर समारोह का न्योता     

20 मिनट में तय होगी मुंबई से नवी मुंबई की दूरी, जाने अटल सेतु के बारे में      

भाई ने दिग्विजय सिंह की लगाई क्लास, “निमंत्रण ठुकराने का चुनाव में दिखेगा नुकसान”  

Exit mobile version