SIT ने गोंडा में बृजभूषण के करीबियों से की पूछताछ, नाम पता भी लाई साथ 

बृजभूषण सिंह के गोंडा स्थित आवास पहुंची थी। जहां जांच टीम ने 12 लोगों के बयान दर्ज किया। इनमें बृजभूषण सिंह के करीबी, परिजन ,सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।    

SIT ने गोंडा में बृजभूषण के करीबियों से की पूछताछ, नाम पता भी लाई साथ 

महिला पहलवानों के यौन शोषण की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल जांच टीम  (एसआईटी) ने बीती रात भारतीय कुश्ती महासंघ बृजभूषण सिंह के गोंडा स्थित आवास पहुंची थी। जहां जांच टीम ने 12 लोगों के बयान दर्ज किया। इनमें बृजभूषण सिंह के करीबी, परिजन ,सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। बता दें कि  महिला पहलवान  बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं।

इस मामले में दिल्ली पुलिस  ने 137 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें से 125 लोग गवाह हैं।  वहीं 12 लोगों के बयान रविवार को दर्ज किये गए थे। बताया जा रहा है कि एसआईटी गोंडा से कुछ लोगों के नाम पते और मोबाइल नंबर भी लाई है। इससे पहले भी यहां पर एसआईटी गोंडा में भी बयान दर्ज कर चुकी है। बताते चले कि महिला पहलवान बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए आंदोलन कर रहे थे। लेकिन पिछले दिनों बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे पहलवानों हरिद्वार के गंगा,में  मेडल बहाने पहुंचे थे। लेकिन बाद में उन्होंने किसान नेता नरेश टिकैत के कहने पर अपना फैसला बदल दिया था और वापस लौट आये थे। महिला पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठने से रोकने के कारण धरना खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें          

 

विश्व पर्यावरण दिवस समारोह पर PM मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित

छत्रपती शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक समारोह पर विशेष डाक टिकट!

फिल्म ‘The Kerala Story’ पर बना रैप सॉन्ग, अदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

Exit mobile version