ईडी ने ​केजरीवाल पर कसा शिकंजा, कोर्ट के आदेश पर 16 मार्च को ​होना​ है​ ​पेश​​ !

मनी लॉन्ड्रिंग और लिकर स्कैम की पूछताछ में ईडी का सहयोग व दिए समन का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ नयी शिकायत दिल्ली कोर्ट में की है|

ईडी ने ​केजरीवाल पर कसा शिकंजा, कोर्ट के आदेश पर 16 मार्च को ​होना​ है​ ​पेश​​ !

ED tightened its grip on Kejriwal, on the orders of the court he has to appear on March 16!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले की जांच व पूछताछ को लेकर ईडी लगातार समन पर समन देकर केजरीवाल को बुला रही है, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना कर ईडी का सामना करने से दिल्ली के सीएम बचते दिखाई दे रहे है|मनी लॉन्ड्रिंग और लिकर स्कैम की पूछताछ में ईडी का सहयोग व दिए समन का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ नयी शिकायत दिल्ली कोर्ट में की है|

कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की शिकायत पर केजरीवाल को नया समन जारी किया है| कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को प्रस्तुत होने को कहा है|

​गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली शराब नीति​ व मनी लॉन्ड्रिंग ​मामले​ ईडी के समक्ष प्रस्तुत नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दोबारा शिकायत की है|दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ​केजरीवाल को नया समन जारी किया है।

कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है।ईडी​ ने पहले भी केजरीवाल के खिलाफ समन ​व सहयोग नहीं करने के ​मामले​ में कोर्ट ​में शिकायत भी दर्ज ​की हुई थी। ​

बता दें कि दिल्ली ​लिकर​ स्कैम ​व​ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच​ को लेकर अरविंद केजरीवाल को ईडी ​द्वारा​ आठ समन ​अब​ तक दिए जा चुके हैं। ​वही​ प्रवर्तन निदेशालय ने अपने पहले और तीसरे समन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्तुत नहीं होने पर लोकल कोर्ट में शिकायत की थी, जिसको लेकर कोर्ट में 16 मार्च को ​सुनवाई होनी है| इससे पहले ​गत​ वर्ष 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस ​वर्ष​ 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 14 फरवरी और 22 फरवरी और 3 मार्च को ​प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल को ​समन जारी कर चुकी थी।​

​यह भी पढ़ें-

370 हटने के बाद पहली बार आज जम्मू-कश्मीर में मोदी​!, योजनाओं का देंगे सौगात

Exit mobile version