फिल्म आदिपुरुष 16 जून को देशभर में रिलीज हुई है। लेकिन फिल्म के किरदार, डायलॉग को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। देशभर में फिल्म की आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने सीएम को लिखे पत्र में निवेदन किया है कि 16 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए। रोहित ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को रामायण पर आधारित बताया है लेकिन इसका कोई भी किरदार हमारे धर्म ग्रंथों की मर्यादाओं के अनुसार नहीं है।
फिल्म में अमर्यादित और फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में ऐसे डायलॉग हैं, जो सनातन आस्था और सनातन प्रेमियों के हृदय को ठेस पहुंचाते हैं। फिल्म में दर्शाए गए रामायण के सभी पात्र रामायण की कहानी के बिल्कुल अलग हैं, यह हमारे धर्म ग्रंथों और हमारी संस्कृति पर कुठाराघात है।
सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा गया है कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं, इस तरह की फिल्में जो हमारे धर्म ग्रंथों की कहानी को बिल्कुल गलत और अमर्यादित तरीके से दर्शाती हैं, इनसे आने वाली पीढ़ी हमारी धर्म और संस्कृति के बारे में बिल्कुल गलत धारणा बनाएगी। फिल्म आदिपुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को धूमिल करने और हमारी संस्कृति को मिटाने का एक गहरा षड्यंत्र है।
पत्र में आगे कहा कि फिल्म में धर्म ग्रंथों के अनुरूप एक भी दृश्य नहीं है और ना ही कोई पात्र मर्यादित तरीक़े से दर्शाया गया है। इसलिए इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए, जिससे कि हमारे धर्म का अपमान रुक सके और हमारी संस्कृति के बारे में हमारी आने वाली पीढ़ियां कोई गलत धारणा ना बनाएं।
ये भी देखें
कर्नाटक के बाद अब हैदराबाद में बुर्का विवाद, छात्राओं को परीक्षा देने से रोका
अभिनेत्री आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘Heart Of Stone’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
क्या एकनाथ शिंदे ‘आदिपुरुष’ में हैं? इंटरनेट यूजर्स ने की मुख्यमंत्री की बंदर से तुलना !
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का शानदार प्रदर्शन, पहले ही दिन कर ली रिकॉर्डतोड़ कमाई