बिहार के दरभंगा में इंटरनेट सहित 22 सोशल मीडिया ऐप को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। यह प्रतिबंध 27 जुलाई शाम चार बजे से लेकर 30 जुलाई शाम चार बजे तक रहेगी। जिन सोशल मीडिया ऐप पर अस्थाई रूप से बैन लगाया गया है उसमें फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब समेत 22 ऐप शामिल हैं।
दरभंगा प्रमंडल के उप निदेशक जनसम्पर्क द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि ” कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये राज्य का साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जिसको देखते हुए 27 जुलाई शाम चार बजे से लेकर 30 जुलाई शाम चार बजे तक 22 सोशल मीडिया ऐप को अस्थाई रूप से बैन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बिहार के दरभंगा जिला में पिछले कुछ दिनों से दो समुदायों में तनातनी का मामला सामने आया है। बुधवार रात को सिमरी के बनौली हेलीपैड के पास मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि यह विवाद ब्रम्हस्थान के पास मुहर्रम का झंडा लगाए जाने के बाद हुआ। इसके अलावा मुहर्रम की मिटटी लाने को भी लेकर दो गुट आमने सामने आ गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला को काबू में किया।
ये भी पढ़ें
UN की रिपोर्ट में दावा, अलकायदा न कश्मीर के लिए तैयार किये 200 आतंकी
मणिपुर वायरल वीडियो: CBI करेगी जांच, राज्य की समस्या ऐसे सुलझेगी!