सायकिल चलाने वाले क्यो कम नहीं करते टैक्स में कमी: फडणवीस

 विपक्ष के नेता ने खोली आघाडी की पोल

सायकिल चलाने वाले क्यो कम नहीं करते टैक्स में कमी: फडणवीस

file foto

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल पर से कर कम करने से ‘‘साफ इंकार’’ उसके कुछ नेताओं के खोखलेपन को उजागर करता है जो केंद्र को ईंधन की बढ़ी कीमतों के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त होने तक ईंधन के मूल्यों में कटौती करने की मांग नहीं मानी गई तो भाजपा दबाव बनाने के लिए आंदोलन करेगी।   फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘महा विकास अघाडी (एमवीएस) सरकार का सबसे अधिक हताश करने वाला रुख है कि उसने ईंधन पर से कर कम करने से मना कर दिया है।
इस सरकार के कुछ नेता हैं जिन्होंने ईंधन की बढ़़ी हुई कीमतों को लेकर केंद्र के खिलाफ साइकिल रैली निकाली थी। लेकिन उनका खोखलापन ईंधन की कीमतों में कमी करने की मांग अपनी सरकार द्वारा ही खारिज करने के बाद उजागर हो गया है।’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के करीब 25 राज्य पहले ही जनता को राहत देने के लिए ईंधन पर से मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर चुके हैं।
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या एमवीए सरकार नागरिकों को राहत देने के लिए उनका अनुकरण नहीं कर सकती है? ’’ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने कहा कि अगर शिवसेना नीत राज्य सरकार ईंधन की कीमतों में कटौती से इनकार करती है तो भाजपा इस मांग को लेकर पूरे राज्य में रैली करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर राज्य सरकार ईंधन पर से कर कम नहीं करेगी तो निश्चित तौर पर हम विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद हम अपनी इस मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।’’
ये भी पढ़ें 

 

संजय राउत ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की, कही यह बात….

मुस्लिम आरक्षण पर साफगोई से कांग्रेस-एनसीपी नेता परेशान

Exit mobile version