Farmer Protest: किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अभी तक आंदोलन के समय से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि, हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार की किसान आंदोलन के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। विजय कुमार की मौत पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हरियाणा पुलिस खड़ा है।
बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा के दो पुलिस की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। 16 फरवरी को जीआरपी सब इंस्पेक्टर हीरालाल की तबीयत खराब होने पर उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसी तरह 20 फरवरी को ईएसआई कौशल कुमार की भी तबीयत खराब होने पर मौत हो गई दोनों पुलिसकर्मी शंभू बॉर्डर पर तैनात थे।
शंभू और खनौरी सीमाओं पर जब किसानों ने बैरिकेडिंग की ओर बड़े तो पुलिस ने आंसू गैस छोड़े। जिससे भगदड़ मच गई। इसमें एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दस घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि अन्य को अस्थाई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
किसान आंदोलन: अब तक 300 करोड़ रुपये का नुकसान, भड़केगी महंगाई?
SP-Congress में बनी बात, वाराणसी सीट से अखिलेश वापस लेंगे अपने उम्मीदवार
भारत जोड़ो यात्रा में आपा क्यों खो रहे मोहब्बत की दुकान लगाने वाले राहुल गांधी?
आईपीएल: किशन के नजरअंदाज से जागी ‘बीसीसीआई’, किया, रणजी मैच खेलना अनिवार्य?