Haryana: नशामुक्ति के खिलाफ मुख्यमंत्री सैनी की साइक्लोथॉन!

नशा अब फैशन बनता जा रहा है, लेकिन इसके दुष्परिणाम हमारे समाज, परिवार और आने वाली पीढ़ियों को तबाह कर रहे हैं।

Haryana: नशामुक्ति के खिलाफ मुख्यमंत्री सैनी की साइक्लोथॉन!

Haryana: Chief Minister Saini's cyclothon against drug addiction!

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को ‘साइक्लोथॉन 2.0’ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की नई शुरुआत की। दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य है—हरियाणा को नशा मुक्त बनाना। सैनी ने कहा, “हरियाणा के युवाओं ने ठान लिया है कि अब नशे को जड़ से खत्म करना है।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा, “नशा अब फैशन बनता जा रहा है, लेकिन इसके दुष्परिणाम हमारे समाज, परिवार और आने वाली पीढ़ियों को तबाह कर रहे हैं। नशे के चलते अपराध भी बढ़ रहे हैं, इसलिए समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इस बुराई के खिलाफ खड़े हों।”

मुख्यमंत्री सैनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नशे का नाश करने के उद्देश्य से आज दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर माता रानी का आशीर्वाद लेकर हिसार से ‘साइक्लोथॉन 2.0’ शुरू की है। नशे के खिलाफ शुरू हुई इस साइकिल यात्रा के सफल और प्रभावी होने की कामना करता हूं।”

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और “नशा हटाओ, प्रदेश बचाओ” जैसे नारों के साथ सड़कों पर साइकिल चलाई। इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सैनी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में वक्फ अधिनियम लाकर तुष्टीकरण की राजनीति की थी, जिससे देश और समाज को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, “जो गलत कांग्रेस ने किया था, उसे अब पीएम मोदी की सरकार ठीक कर रही है।”

साइक्लोथॉन 2.0 न सिर्फ एक खेल आयोजन था, बल्कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की सामूहिक संकल्प यात्रा भी बन गई है। उन्होंने कहा,”पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी ली है। हरियाणा, खासकर हिसार के लिए यह गर्व की बात है कि हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है।”

यह भी पढ़ें:

बाप रे बाप! यहां 42 डिग्री होगा ताप

बाबू जगजीवन राम: वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित एक जीवन

Exit mobile version