भाजपा अधिवेशन: PM मोदी ने स्पष्ट कहा 2024 का एजेंडा, कहा, मैं बैठने वाला व्यक्ति नहीं हूँ!

इस अवसर उन्होंने कहां भाजपा अपना तीसरा कार्यकाल अपने द्वारा किये गए वादों और सपनों को पूरा करने के लिए मांग रही है|नयी दिल्ली में आयोजित भाजपा अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बैठने वाला व्यक्ति नहीं हूँ, वही भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव के एजेंडे को भी स्पष्ट किया| 

भाजपा अधिवेशन: PM मोदी ने स्पष्ट कहा 2024 का एजेंडा, कहा, मैं बैठने वाला व्यक्ति नहीं हूँ!

In the BJP session, PM Modi clearly stated the agenda of 2024, said, I am not a person to sit!

देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पार्टी के सभी नेताओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया| भाजपा के इस बैठक में उपस्थिति सभी नेताओं को संबोधित किया|इस अवसर उन्होंने कहां भाजपा अपना तीसरा कार्यकाल अपने द्वारा किये गए वादों और सपनों को पूरा करने के लिए मांग रही है|नयी दिल्ली में आयोजित भाजपा अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बैठने वाला व्यक्ति नहीं हूँ, वही भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव के एजेंडे को भी स्पष्ट किया| 

उन्होंने कहा की देश की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने लोगों, महिलाओं और देश के युवाओं के भविष्य को लेकर अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि मैं देश की सेवा दिन-रात एक कर रहे हैं| यही नहीं प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमारा पिछले 10 वर्षों में जो देखा और पाया है वह एक प्रशस्त मार्ग के रूप देखा जा सकता है, जिससे लक्ष्य तक पहुंचने में काफी एक प्रेरणा स्रोत है| देश के प्रत्येक नागरिकों के जीवन स्तर को बढ़ाने के साथ ही साथ उन्हें बहुत कुछ हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेना है| 

भाजपा सरकार की ओर से देशहित में किये गए विकासोन्मुख कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने आधुनिक भारत को रुढ़ि सोच से बाहर निकाला| यही नहीं दबे कुचले वर्गों को समाज के मुख्यधारा में लाने के प्रयास ही नहीं अपितु सफल भी हुए है| उनके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओ को क्रियान्वित भी किया गया है| छोटे और मध्यम स्वरोजगार को लेकर विश्वकर्मा योजना और रेहड़ी पटरी को लेकर स्वनिधि योजना लागू की गयी है| इसके साथ भ्रूण हत्या और बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं को लेकर सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है| 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचना चाहिए| प्रधानमंत्री ने कहा 70 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है।  विपक्षियों पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा की भले ही वह योजनाओं को पूरा करना न जानते हों, लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है।

बतौर पीएम मोदी, सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही एक सपना देखा है| वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। वही देश के पूर्वोत्तर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कैबिनेट में रिकॉर्ड संख्या में मंत्री हैं। राज्यसभा सांसद के रूप में नागालैंड से पहली बार एक महिला सांसद बन गई है। इस अवसर प्रधानमंत्री ने कहा, हमने पहली बार त्रिपुरा के व्यक्ति को मंत्री परिषद में स्थान दिया है। वही, दूसरी ओर पहली बार हमारी सरकार में अरुणाचल प्रदेश को कैबिनेट मंत्री मिला है।

यह भी पढ़ें-

राजनीति के गिरते स्तर पर रितेश देशमुख की तीखी टिप्पणी; कहा…!

Exit mobile version