26 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमन्यूज़ अपडेटमैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिफेंस तक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत

मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिफेंस तक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Google News Follow

Related

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिफेंस सेक्टर तक आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह विचार इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित अपने लेख में साझा किए, जिसमें सरकार की प्रमुख नीतियों और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।

पुरी ने लिखा कि 2014 के बाद भारत के रक्षा क्षेत्र का आधुनिकीकरण अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा है और डिफेंस एक्सपोर्ट में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। यह परिवर्तन आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत किए गए व्यापक सुधारों के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, “रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया में बदलाव, डिफेंस प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, और 100% FDI जैसे फैसलों ने घरेलू रक्षा कंपनियों को सशक्त बनाया है।”

मंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया की सोच के अनुरूप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में बड़े कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत:

  • टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स असम में ₹27,000 करोड़ की लागत से सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट बना रही है, जिससे 2025 तक 27,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
  • एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम उत्तर प्रदेश के जेवर में ₹3,706 करोड़ की लागत से डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स पर केंद्रित सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित कर रहा है, जिसका उत्पादन 2027 से शुरू होने की संभावना है।

पुरी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ‘अंत्योदय के माध्यम से सर्वोदय’ है। इसके तहत चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से अब तक 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। उन्होंने इन प्रमुख पहलों का उल्लेख किया:

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत करीब 11 करोड़ किसानों को ₹3.68 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी गई है।
  • ‘लखपति दीदी’ योजना के जरिए एक करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ₹1 लाख या उससे अधिक की सालाना आय अर्जित करने में मदद मिली है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 3 करोड़ मकानों को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा, पुरी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, प्रति वर्ष ₹5 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज पा सकेंगे। इससे लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

हरदीप सिंह पुरी ने निष्कर्ष में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन के साथ देश मजबूत, समावेशी और टिकाऊ विकास की ओर अग्रसर है, जो न केवल भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाएगा बल्कि आम नागरिक के जीवन में भी सार्थक बदलाव लाएगा।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें