NC के बाद PDP का INDIA गठबन्धन को झटका? कश्मीर में लड़ेगी अकेले चुनाव

पीडीपी ने एक्स सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों को गुमराह करने वाली बताते हुए कहा कि वे गठबंधन के साथ है।

NC के बाद PDP का INDIA गठबन्धन को झटका? कश्मीर में लड़ेगी अकेले चुनाव

इंडिया गठबंधन को झटके पर झटका लग रहा है। ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला और जयंत चौधरी के झटकों से गठबंधन उबरा भी नहीं था कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने भी राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। हालांकि सोमवार को पीडीपी ने एक्स सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों को गुमराह करने वाली बताते हुए कहा कि वे गठबंधन के साथ है। वे गठबंधन के खिलाफ मनगढ़ंत खबरें फैलाई जा रही हैं।

खबरों में महबूबा मुफ्ती के हवाले से कहा गया कि पीडीपी संसदीय बोर्ड जल्द केंद्र शासित प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का फैसला करेगा। पीडीपी के सुहैल बुखारी ने कहा कि उन्होंने यानी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहले ही राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले चुका है, हम भी इस पर चर्चा करेंगे। विचार-विमर्श होगा और जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा।”

गौरतलब है कि पीडीपी की ओर यह खबर तब आई जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National Conference) के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, सोमवार को महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी ने इसे भ्रामक खबर बताया है और कहा कि ऐसी मनगढ़ंत खबरों पर ध्यान न दिया जाए। पीडीपी ने गठबंधन के प्रति एकजुटता कायम रहने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

PM Modi ने ऐसा क्यों कहा? सुप्रीम कोर्ट कहता “श्रीकृष्ण ने किया भ्रष्टाचार”    

कौन थे आचार्य विद्यासागर महाराज? जिन्होंने आजीवन त्यागा था नमक-फल

सुप्रीम कोर्ट​: शरद पवार समूह को दिया गया नाम अगले आदेश तक बरकरार रहेगा !

… तो इस प्लान से केंन्द्र और किसानों में बनी बात? किसानों के पाले में गेंद

Exit mobile version