भारत की राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन पार्टी से नाखुश होकर वरिष्ठ नेता इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद अब तेलंगाना के राज्यसभा के पूर्व सदस्य एमए खान ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया हैं।
साथ ही पत्र लिखकर उन्होंने इस्तीफे की वजह गिनाईं। एमए खान ने पार्टी को दिए पत्र में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जनता को समझाने में पूरी तरह असफल रही है कि वह अपनी विरासत को पा सकती है और देश को आगे बढ़ा सकती है। एमए खान ने आगे कहा कि वह अपने छात्र जीवन से ही चार दशकों से अधिक समय से पार्टी से जुड़े थे। आगे उन्होने पत्र में लिखा की पार्टी के भले के लिए जी23 के वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई जिसको पार्टी ने नकार दिया और उनको सुना तक नहीं।
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। एमए खान ने कहा कि राहुल नहीं जानते हैं कि वरिष्ठ सदस्यों के साथ कैसे व्यवहार करना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष रहने के बाद कांग्रेस को नुकसान ही हुआ है। राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सोचने के तरीके अलग हैं, जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी कार्यकर्ता से मेल नहीं खाती है। विधायक खान ने कहा कि दशकों तक पार्टी को मजबूत करनेवाले तमाम दिग्गज नेता अब पार्टी छोड़ रहे हैं। एएमए खान ने कहा कि पार्टी में होनेवाले व्यवहार स्थिति को देखते हुए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। एमए खान का कहना हैं कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एमए खान ने कहा कि कई ऐसे मौके आए हैं जब राहुल गांधी की बचकानी हरकतों के कारण पार्टी को शर्मशार होना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के लिए सबसे ज्यादा अपमानजनक स्थिति तब आई जब राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृत अध्यादेश को फाड़ दिया था।
ये भी देखें
युवराज रास्ता भटके, शिंदे गुट के विधायकों का आदित्य ठाकरे पर निशाना