पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ़्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब महबूबा मुफ़्ती कश्मीर के अनंतनाग जा रही थी। इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। कार का आगे हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। महबूबा मुफ़्ती की कार हादसे पर उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हादसे की जांच की मांग की है।
बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ़्ती श्रीनगर से अनंतनाग जा रही थीं, इसी दौरान अनंतनाग के संगम बिजेहबाड़ा के नजदीक उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी गाड़ी से मुफ़्ती के काफिले को रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि मुफ़्ती अनंतनाग के खानबल में अग्नि पीड़ितों से मिलने जा रही थीं।
महबूबा मुफ़्ती के कार हादसे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया लिखा ” यह सुनकर ख़ुशी हुई कि वह बिना किसी चोट के बच गई। “लिखा कि जानकार ख़ुशी हुई महबूबा मुफ़्ती सड़क हादसे में बच गई। यह एक बड़ी गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। उम्मीद है कि सरकार इस दुर्घटना की जांच कराएगी।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का राम मंदिर”बहिष्कार”, नेहरू के सोमनाथ मंदिर का क्या है कनेक्शन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस में ही छिड़ी रार, प्रमोद कृष्णम ने कहा दिल …
सीईओ नाथिका सेठ ने बेटे की हत्या से पहले पति को भेजा था ‘ये’ मैसेज, पुलिस का खुलासा!