अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने लोकतंत्र की दी दुहाई,कहा…
सतारा में शरद पवार ने अपने समर्थकों को सोमवार को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा सभी को लोकतांत्रिक अधिकार के लिए काम करना चाहिए। राज्य में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
Team News Danka
Published on: Mon 03rd July 2023, 01:07 PM
Commendable step of Shirdi's couple: Has done Kanyadaan of 2000 daughters so far!
अजित पवार द्वार एक बार फिर बगावत किये जाने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। रविवार को अजित पवार ने अपने समर्थकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। अजित पवार के बागी तेवर से से एनसीपी में दो फाड़ हो गई है। पार्टी के साथ परिवार में भी टूट का असर दिखाई देने लगा है।
वहीं, इस बीच सतारा में शरद पवार ने अपने समर्थकों को सोमवार को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा सभी को लोकतांत्रिक अधिकार के लिए काम करना चाहिए। राज्य में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पूरे देश में विपक्ष को खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी।
अजित पवार की बगावत पर रोहित पवार ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि अजित दादा ऐसा फैसला लेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी एनसीपी को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मै पूरी तरह से शरद पवार के साथ हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लंबे समय से एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि अजित दादा ऐसा करेंगे। राजनीति अगर कुछ ऐसा होता है तो ऐसा महसूस होता है कि क्या हमने राजनीति में आकर कुछ गलत किया।
सुप्रिया सुले ने अजित पवार के फैसले को गलत बताया। साथ उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से पार्टी की विश्वसनीयता ही बढ़ेंगी।अजित पवार के अलग विचार हो सकते हैं लेकिन वे कभी अपने बड़े भाई से लड़ाई बन्हि करेंगी और उन्हें बहन की तरह प्रेम करेंगी।