महाराष्ट्र​:​ ‘छावा’ को लेकर संजय रा​ऊत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना!

संजय राउत ने कहा कि '​पीएम​ मोदी ने उनकी पार्टी की सोच को बढ़ावा देने वाली कई फिल्मों की मार्केटिंग की है, फिर चाहे वो ताशकंद फाइल्स हो, कश्मीर फाइल्स, छावा या द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर।​

महाराष्ट्र​:​ ‘छावा’ को लेकर संजय रा​ऊत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना!

maharashtra-shiv-sena-ubt-sanjay-raut-target-pm-modi-over-chhaava-movie-golwalkar-vs-sambhaji-maharaj

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय रात ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है और कहा है कि जो फिल्में पीएममोदी की पार्टी की विचारधारा का समर्थन करती हैं, उनकी पीएम मोदी मार्केटिंग करते हैं। बता दें कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा इन दिनों कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों एक कार्यक्रम में इस फिल्म की तारीफ की थी।

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय रात से फिल्म छावा को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में संजय रात ने कहा कि ‘असदुद्दीन ओवैसी की विचारधारा अलग है। हम वीर सावरकर को मानने वाले लोग हैं, लेकिन पीएम मोदी के दिमाग में क्या है, ये कोई नहीं बता सकता।

​इसी तरह संजय राऊत ने कहा कि पीएममोदी ने उनकी पार्टी की सोच को बढ़ावा देने वाली कई फिल्मों की मार्केटिंग की है, फिर चाहे वो ताशकंद फाइल्स हो, कश्मीर फाइल्स, छावा या द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर। गोलवलकर गुरुजी ने भी छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। ये पीएम की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे फिल्म देखें और ये दावा करें कि गोलवलकर ने जो भी लिखा है, वो गलत है।’

एसएस गोलवलकर गुरुजी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक रहे थे। हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि गोलवलकर ने अपनी किताब में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की।

हालांकि कई लोगों का दावा है कि सोशल मीडिया पोस्ट में गलत जानकारी दी गई है और यह समाज में विद्वेष पैदा करने की कोशिश है। इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। संजय रात की टिप्पणी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएममोदी ने बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म छावा की तारीफ की थी।
​यह भी पढ़ें-

बिहार: पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़, फायरिंग में पैर में लगी गोली; चार पुलिसकर्मी घायल!

Exit mobile version