Moitra के बयान पर हंगामा, हेमा मालिनी ने TMC नेता को दी यह सलाह  

 महुआ ने कहा था, देश के लोगों को अडानी ने मूर्ख बनाया 

Moitra के बयान पर हंगामा, हेमा मालिनी ने TMC नेता को दी यह सलाह  

टीएमसी नेता और सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार उन्होंने मीडिया पर बयान देकर चर्चा में आ गई। उन पर आरोप है कि उन्होंने मीडिया के खिलाफ अपशब्द कहा है। इस मामले में वेस्ट बंगाल की बीजेपी ने टीएमसी से माफ़ी माँगने की मांग की है। हालांकि यह पहला मौक़ा नहीं जब महुआ ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी ऐसे बयान देकर पार्टी की किरकिरी करा चुकी हैं। इस बार भी पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली है।

मोइत्रा ने मंगलवार को लोकसभा में अडानी ग्रुप पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने आरोप लगा कि श्रीमान ए ने प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरे देश को टोपी पहनाया। इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में अडानी द्वारा देश की साख दांव पर लगाना जांच का मामला है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको और वित्त मंत्री को अडानी ने टोपी पहनाई है।

इस मामले को लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मोइत्रा को अपने ऊपर काबू रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि  उन्हें अपनी जीभ पर नियंत्रण रखना चाहिए और अति उत्साह के साथ भावुक नहीं होना चाहिए। संसद का प्रत्येक सदस्य सम्मानित व्यक्ति है। बातें दें कि मोइत्रा ने कहा था कि देश के लोगों को अडानी ने मूर्ख बनाया है। जिस पर ससंद में उनसे माफ़ी मांगने की मांग की गई। लेकिन मोइत्रा ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि सेब को सेब ही कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें      

“…तो अडानी की दोस्ती किससे हुई है?” मनोहर पर्रिकर का पुराना वीडियो वायरल!

RBI: रेपो रेट में .25 फीसदी की बढ़ोतरी, महंगे होंगे लोन    

कमलनाथ के खिलाफ विरोध के सुर, मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर रार    

Exit mobile version