‘दीदी’ आज से मुंबई दौरे पर, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से करेंगी मुलाकात 

‘दीदी’ आज से मुंबई दौरे पर, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से करेंगी मुलाकात 

file photo

पीएम बनने का ख्वाब देख रही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 30 नवंबर से मुम्बई में तीन दिन तक प्रवास करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी इस दौरान एनसीपी के मुखिया शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बंगाल में एक दिसम्बर से होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मेलन के लिए उद्योगपतियों से मिलकर उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करेंगी।

बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष को एकत्रित करने में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में वे आज से महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान ममता बनर्जी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में एक दिसंबर से होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए मुंबई के उद्योगपतियों से मिलकर उनसे राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगी।
मालूम हो कि ममता बनर्जी फिलहाल अपनी पार्टी का विस्तार करने में जुटी हुई है। ममता बनर्जी कांग्रेस को इग्नोर कर खुद विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश में हैं। इसी सिलसिले में वे शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगी।

ये भी पढ़ें

शीत सत्र में हंगामा: प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई समेत 12 निलंबित   

लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ कृषि कानून वापसी बिल 

Exit mobile version