25.9 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमक्राईमनामामणिपुर जातीय हिंसा: मैतेई, कुकी और नगा विधायकों की दिल्ली में होगी...

मणिपुर जातीय हिंसा: मैतेई, कुकी और नगा विधायकों की दिल्ली में होगी बैठक!

‘‘नगा समुदाय की ओर से तीन विधायक अवांगबोउ न्यूमाई, एल. दीको और राम मुइवा नयी दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे। मुइवा अभी एक निजी मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में उपस्थित हैं।’’ 

Google News Follow

Related

मणिपुर में पिछले साल जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मैतई, कुकी और नगा समुदायों के कई विधायक गृह मंत्रालय की निगरानी में मंगलवार को नई दिल्ली में संयुक्त बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि तीन नगा विधायक राष्ट्रीय राजधानी में बैठक में भाग लेंगे, जबकि मैतेई और कुकी विधायकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।‘‘यह बातचीत संघर्षरत समुदायों के बीच संवाद शुरू करने और संकट का समाधान निकालने के केंद्र के प्रयासों का हिस्सा है।’’

बता दें कि मणिपुर में मई 2023 में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘नगा समुदाय की ओर से तीन विधायक अवांगबोउ न्यूमाई, एल. दीको और राम मुइवा नयी दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे। मुइवा अभी एक निजी मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में उपस्थित हैं।’’ 

ये तीनों विधायक राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट के हैं। सूत्र ने बताया, ‘‘कुछ मेइती विधायक नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं,जिनमें से सभी भाजपा के हैं जबकि अन्य विधायकों के आज रवाना होने का कार्यक्रम है।’’राज्य के कई जिलों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच, इम्फाल पश्चिम जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि दोनों कार्यकर्ताओं की उम्र 34 और 18 साल है।वे राज्य की राजधानी इंफाल में कथित तौर पर व्यापारियों से जबरन वसूली में संलिप्त थे।राज्य सरकार ने इन समूहों द्वारा बढ़ती जबरन वसूली की घटनाओं से निपटने के लिए हाल ही में एक जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ का गठन किया है।

यह भी पढ़ें-

बहराइच हिंसा: मूर्ति विसर्जन पर पथराव व आगजनी, सीएम योगी का एक्शन, 24 गिरफ्तार, एसएचओ निलंबित!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें