2024 चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देगी सरकार, क्या है प्लान?    

प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि को 6000 हजार से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है। 

मोदी सरकार छोटे किसानों 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि को 6000 हजार से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है। इससे जुड़े अधिकारिकारियों के हवाले से कहा गया है कि एक साल में तीन किस्तों में दी जाने वाली 6000 रुपये को केंद्र सरकार इसमें बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है। जिसे 6000 हजार के बजाय इसे 8000 किया जा सकता है।

 इकोनॉमिक टाइम्स  के अनुसार, अभी इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अगर इस योजना को सरकार द्वारा मंजूरी मिल जाती है तो सरकार 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। हालांकि इस मामले पर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता नानू भसीन ने कुछ नहीं कहा है। उन्होंने इस संबंध कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।
 बता दें कि 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत मोदी सरकार ने कुल 11 करोड़ लाभार्थियों को 2.42 लाख करोड़  रुपये वितरित कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार इस योजना में ढील देकर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ देना चाहती है। हालांकि, अभी इन प्रस्तावों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कयों पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें                    

 

भारत का एक और दुश्मन ढेर: पठानकोट हमले का मास्टर माइंड लतीफ की हत्या      

… तो इसलिए विधानसभा चुनावों में BJP ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों पर चला दांव! 

PFI पर NIA का एक्शन, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में छापेमारी    

कांग्रेस ने इजरायल पर क्यों लिया यू टर्न? पार्टी के लिए देश से बड़ा वोट बैंक!      

Exit mobile version