अकाली दल नेता का अमृतपाल को सपोर्ट? कहा, पाकिस्तान भाग जाओ

लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल को जान का खतरा है उसे पाकिस्तान भाग जाना चाहिए। उसे सरेंडर नहीं करना चाहिए।

अकाली दल नेता का अमृतपाल को सपोर्ट? कहा, पाकिस्तान भाग जाओ

शिरोमणि अकाली दल के नेता और लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि अमृतपाल का जीवन खतरे में उसे पाकिस्तान भाग जाना चाहिए। उसे पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करना चाहिए। गौरतलब कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब के अजनाला थाने में बंद अपने साथी को बचाने के लिए यहां हमला कर दिया था। इसके अलावा भी वह पंजाब के युवाओं को बरगला रहा था। देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त अमृतपाल को जब पुलिस पकड़ने गई थी तो वह फरार हो गया जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

गौरतलब है कि अमृतपाल दो सप्ताह से भाग रहा है। पंजाब पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया। पंजाब सहित कई राज्यों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। लेकिन अभी भी अमृतपाल का कहीं सुराग पुलिस नहीं लगा पाई, जबकि वह दो दिन से वीडियो जारी कर बता रहा है कि वह जहां भी है मजे से है। अपने वीडियो में पंजाब के लोगों को भी उकसाया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल का पूरा परिवार गुरुद्वारा में रह रहा है। मीडिया में दावा किया जा रहा है कि जल्द अमृतपाल सरेंडर करने वाला है।

अब अकाली दल के नेता का यह बयान अमृतपाल को उकसाने वाला है। उन्होंने कहा उसे जान का खतरा वह तो पाकिस्तान चले जाना चाहिए। 1984 में भी हम ऐसा कर चुके हैं। गौरतलब है कि 1984 में प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी ने खालिस्तानियों और जरनैल सिंह भिंडरावाले को सफाया करने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसके बाद इंदिरा गांधी की सिख बॉडीगॉर्ड ने हत्या कर दी थी। इसके बाद पंजाब में दंगा हो गया था।

ये भी पढ़ें

 

इंदौर रामनवमी हादसा: सुबह तक निकली लाशें, 35 श्रद्धालुओं की गई जान 

संन्यास की खबरों पर नितिन गडकरी ने किया रिएक्ट, कही बड़ी बात…..   

Exit mobile version