महाराष्ट्र में टल सकते हैं मनपा चुनाव

ओबोसी आरक्षण का पेंच

महाराष्ट्र में टल सकते हैं मनपा चुनाव
महाराष्ट्र में नए साल में मुंबई सहित 18 महानगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण रद्द किए जाने की वजह से ये चुनाव समय पर नहीं हो सकेंगे। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को इस तरह के संकेत दिये हैं।
मई में मनपा के चुनाव हो सकते हैं
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जलगांव जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अप्रैल के अंत या मई में मनपा के चुनाव हो सकते हैं। सरकार मार्च तक ओबीसी जनगणना को पूरा करने की योजना बना रही है। उसके बाद फिर से वार्ड गठन व आरक्षण जारी किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया है कि इसके बाद ही ये चुनाव होंगे। साथ ही राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव स्थगित करने को कहा है।  इसलिए अभी चल रहे नगर पंचायत चुनाव को छोड़ कर अन्य चुनावो के जल्द होने की संभावना नहीं है।
 
हो सकती है प्रशासक की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट में जनवरी महीने में ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई होगी। ऐसे में इस पर फैसला आ सकता है।  हालांकि फिलहाल जिन मनपा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, इस पर चर्चा हो रही है कि कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या प्रशासक नियुक्त किया जाएगा।  संभवत: राज्य सरकार इस उन महानगर पालिकाओं  में प्रशासक की नियुक्ति कर सकती है, जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें

शाह का उद्धव ठाकरे पर हमला, कहा- शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को छोड़ा 

शिवसेना नेता ने सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों से की  

Exit mobile version