शरद पवार गुट को मिला नया नाम, जानिये चुनाव चिन्ह क्या होगा?

चुनाव आयोग ने शरद गुट को नए नाम के लिए तीन नाम सुझाया था

शरद पवार गुट को मिला नया नाम, जानिये चुनाव चिन्ह क्या होगा?

एक दिन पहले ही चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार को एनसीपी को असली पार्टी माना था। इसके बाद बुधवार को उन्हें पार्टी के तीन नाम सुझाया है। इसमें से शरद पवार की पार्टी को नया नाम “एनसीपी शरद चंद्र पवार” मिला है। हालांकि, अभी चुनाव चिन्ह पर कोई अपडेट नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने शरद पवार को चाय का कप, सूरजमुखी का फूल और उगता हुआ सूरज का चुनाव चिन्ह का प्रस्ताव रखा है। जबकि नई पार्टी के तौर पर शरद पवार कांग्रेस, मी राष्ट्रवादी, शरद स्वाभिमानी पक्ष का प्रस्ताव दिया गया है। चुनाव आयोग ने 147 पन्नों में यह फैसला सुनाया है। आयोग के मुताबिक़, छह माह में 10 बार की सुनवाई के बाद यह फैसला आया है।

वहीं, इस फैसले पर शरद पवार गुट ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस मामले में शरद पवार गुट सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। जबकि अजित पवार गुट ने कैविएट दायर कर कहा कि कोई फैसला सुनाने से पहले उसकी भी बात सुनी जाए। बता दें कि, आयोग के फैसले पर जहां शरद पवार गुट ने आलोचना की है वही, अजित पवार गुट ने स्वागत किया है। अजित पवार पिछले साल जुलाई में अपने समर्थकों और बड़ी संख्या में विधायकों के साथ बीजेपी और शिंदे गुट की सरकार में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें

आखिर क्यों “इंडिया” का साथ छोड़ना चाहते हैं जयंत चौधरी, सामने आई वजह

केजरीवाल की नहीं चली चालबाजी! 17 को ED के सामने होना होगा पेश

“मै आरक्षण के खिलाफ”, PM Modi ने नेहरू की चिट्टी पढ़ राहुल को घेरा   

केंद्रीय चुनाव आयोग का फैसला: पार्टी और चुनाव चिन्ह को लेकर कही ख़ुशी तो कही गम!

Exit mobile version