7 शहर और 5300 किमी का सफर सिर्फ 36 घंटे में! PM का दो दिवसीय दौरा
36 घंटे में ये करीब 5 हजार 300 किमी का सफर तय करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह सात शहरों में आठ कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अहम बैठकें करेंगे|
Team News Danka
Updated: Mon 24th April 2023, 03:34 PM
7 cities and 5300 kms in just 36 hours! PM's two-day visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विभिन्न दौरों पर हैं। उनकी विदेश यात्राएं भी उतनी ही लोकप्रिय हैं। भारत में इस समय चुनावी मौसम चल रहा है। कर्नाटक में चुनाव शुरू हो गए हैं। लिहाजा, आने वाले महीनों में देश भर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इन चुनावों से पहले ही उन्होंने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं। ऐसा ही दौरा आज से शुरू हो गया है। चूंकि वह महज 36 घंटे में 5,300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, ऐसे में हर जगह उनके दौरे की चर्चा हो रही है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल विभिन्न दौरों में व्यस्त रहेंगे। 36 घंटे में ये करीब 5 हजार 300 किमी का सफर तय करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह सात शहरों में आठ कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अहम बैठकें करेंगे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं और उसके बाद दक्षिण में केरल और पश्चिम में दादरा नगर हवेली का दौरा करेंगे| इन तीनों राज्यों का दौरा करने के बाद वह कल 25 अप्रैल को राजधानी दिल्ली लौटेंगे|
वह आज सुबह मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे। इसके लिए उन्होंने दिल्ली से खजुराहो तक 500 किलोमीटर का सफर तय किया। वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा आएंगे। कार्यक्रम के बाद, वे खजुराहो लौट आएंगे और केरल में कोच्चि जाएंगे। करीब 1700 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद वह यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे।
कल का कार्यक्रम भी तय है: 25 अप्रैल को वे कोच्चि से तिरुवनंतपुरम तक 190 किलोमीटर का सफर तय करेंगे| यहां से वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और कुछ विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इन आयोजनों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे|वे सिलवासा भी जाएंगे और कई विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन करेंगे. इस दौरे में वह दीव-दमन भी जाएंगे और यहां से वह 110 किलोमीटर का सफर तय कर सूरत जाएंगे।