नाम में क्या रखा है? विपक्षी गठबंधन का नया नाम INDIA, जाने मतलब   

विपक्षी दलों की बैठक में सभी दलों के गठबंधन को नया नाम दिया गया है। जिसका नाम इंडिया (INDIA) रखा गया। जिसका मतलब है "इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस।" 

 नाम में क्या रखा है? विपक्षी गठबंधन का नया नाम INDIA, जाने मतलब   

 नाम को लेकर एक कहावत बड़ी प्रचलित है, कहा जाता है कि नाम में क्या रखा? इसी कहावत को आगे बढ़ाते हुए, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में सभी दलों के गठबंधन को नया नाम दिया गया है। जिसका नाम इंडिया (INDIA) रखा गया। जिसका मतलब है “इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस।”  सवाल यह भी उठ रहा है कि यह नाम कौन दिया। तो कहा जा रहा है कि इंडिया नाम राहुल गांधी द्वारा दिया गया। इसके पीछे का जो तर्क दिया गया है वह कि  बीजेपी के इंडिया के लोग हैं तो वही लोग बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे। इसलिए उसका नाम इंडिया होना चाहिए।  बता दें कि इस बैठक में कुल 26 दल मौजूद थे।

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगली बैठक मुंबई में होगी और लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सचिवालय बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में देश और लोकतंत्र बचाने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने 11 सदस्यों की एक समिति बनाई जायेगी और अगली बैठक में इंडिया का संयोजक भी नियुक्त किया जाएगा।

वहीं,ममता बनर्जी ने सवाल पूछते हुए कहा कि “क्या एनडीए इंडिया को चैलेंज कर सकता है।”  उन्होंने कहा कि इंडिया जीतेगी बीजेपी हारेगी। जबकि केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने रेलवे बेचे, एयरपोर्ट बेचे, जमीन और आसमान तक बेच डाले। इन्होने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया।

ये भी पढ़ें  

OMG 2 का नया गाना ‘ऊंची-ऊंची वादी’ हुआ रिलीज, शिव भक्ति में डूबे दिखे पंकज त्रिपाठी

PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा “यह कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन”   

Exit mobile version