पाकिस्तान का झूठ उजागर, मस्जिदों पर हमले का आरोप बेबुनियाद: इकबाल कादिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, "पीएम मोदी देश के लिए समर्पित एक मजबूत नेता हैं। मैं उन्हें नमन करता हूं और आग्रह करता हूं कि भारत को पाकिस्तान से हर प्रकार का संबंध, चाहे वह खेल, व्यापार या सांस्कृतिक हो, तुरंत खत्म कर देना चाहिए।"

पाकिस्तान का झूठ उजागर, मस्जिदों पर हमले का आरोप बेबुनियाद: इकबाल कादिर

pakistan-mosque-attack-allegations-false-iqbal-qadir-response

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत पर लगाए गए मस्जिदों और आम नागरिकों पर ड्रोन व मिसाइल हमलों के आरोपों को लेकर बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता इकबाल कादिर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शरीफ के आरोपों को “झूठा और भड़काऊ” करार देते हुए कहा कि भारत कभी भी धर्मस्थलों को नुकसान पहुंचाने की न नीति रखता है, न नीयत।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में इकबाल कादिर ने कहा, “पाकिस्तान कितना झूठ बोलेगा? वहां कोई मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचा है। पाकिस्तान की ये दोगली नीति अब नहीं चलेगी। वह अपने झूठ को छिपाने के लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान को मानचित्र से मिटा देना चाहिए। हमारे बीएसएफ के जवान शहीद हुए हैं और देश उन्हें कभी नहीं भूलेगा।”

उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान भारत पर झूठे आरोप लगाकर अपनी असफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना था कि ना वहां कोई मस्जिद तबाह हुई है और ना ही मंदिर। बल्कि, पाकिस्तान की फरेबी सोच अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उजागर हो चुकी है।

बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज की वीरगति को याद करते हुए कादिर ने कहा, “इम्तियाज ने भारत की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत को न देश भूलेगा, न कोई नागरिक। मैं उनके परिवार के साथ हूं और पूरे देश की ओर से उन्हें नमन करता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “पीएम मोदी देश के लिए समर्पित एक मजबूत नेता हैं। मैं उन्हें नमन करता हूं और आग्रह करता हूं कि भारत को पाकिस्तान से हर प्रकार का संबंध, चाहे वह खेल, व्यापार या सांस्कृतिक हो, तुरंत खत्म कर देना चाहिए।”

कादिर ने यह भी कहा कि आज भारत का हर मुसलमान पाकिस्तान की कट्टरपंथी नीतियों और आतंकी सरपरस्ती के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “मैं भी चाहता हूं कि देश के लिए ऐसा कुछ करूं जिससे मेरा नाम भी शहीदों की सूची में लिखा जाए।”

बिहार से आए इस बयान ने स्पष्ट किया है कि भारत के भीतर हर धर्म और समाज पाकिस्तान की झूठी प्रचार नीति और आतंकी सोच के खिलाफ एकजुट है। कादिर ने अंत में कहा, “पाकिस्तान के झूठ और मक्कारी को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें:

एयर इंडिया और इंडिगो ने जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर सहित कई शहरों के लिए उड़ानें कीं रद्द

करोड़ों का धान खरीद घोटाला: PCF अधिकारियों पर भी लटकी जांच की तलवार

पाकिस्तान को पीएम मोदी की दो टूक: “न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं सहेगा भारत”

इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम ने की भारत की रक्षा: जनरल वी. के. चतुर्वेदी की सरहना

Exit mobile version