26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकली मौन...

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकली मौन पदयात्रा!

सीएम ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची।

Google News Follow

Related

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया। इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ निकली। सीएम ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती पर स्लोगन लेकर चल रहे थे। इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां थी। लोकभवन में पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर मौन पदयात्रा पर निकले।

विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, बलवीर सिंह औलख,  विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप गुप्ता, उमेश द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।

बता दें कि केंद्र में भाजपा की सत्ता आने के बाद से स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभाजन की स्मृतियों को याद किया जाता है। इस दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शामिल मंत्रियों के हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे| 

इन तख्तियों पर 14 अगस्त की वह घड़ी… दिलों में आज भी बनाती है घाव की लड़ी… ये पंक्तियां विभाजन की यादों को ताजा करती हैं। दिलों में आग थी, आंखों में पानी। भारत ने देखी थी ये दर्द भरी कहानी। विभाजन विभीषिका की दर्द भरी कहानी लिखी तख्ती लेकर सभी माननीय मौन पदयात्रा में शामिल हुए और शोक जताया। इस मौके पर लोकभवन में प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें विभाजन की स्मृतियों को संजोया गया था। सीएम आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगे के साथ ली सेल्फी।

यह भी पढ़ें-

कन्नौज नाबालिग रेप कांड: पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, एसपी बलात्कारियों की पार्टी है!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें