पीएम मोदी से महाराष्ट्र को दिया ‘वंदे भारत’ का तोहफा, फडणवीस ने तारीफ करते हुए कहा…

फडणवीस कहा भारतीय रेलवे के आधुनिक इतिहास में केवल एक ही नाम लिखा जाएगा, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

पीएम मोदी से महाराष्ट्र को दिया ‘वंदे भारत’ का तोहफा, फडणवीस ने तारीफ करते हुए कहा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान मोदी ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कि तारीफ की। भारतीय रेलवे के आधुनिक इतिहास में केवल एक ही नाम लिखा जाएगा, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का’ इन शब्दों में फडणवीस ने मोदी की जमकर तारीफ की।

इस मौके पर फडणवीस ने कहा, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस अपने आप में एक चमत्कार है। ऐसी ट्रेन की कल्पना किसी ने नहीं की थी। अब यह ट्रेन भारत में चलेगी। इनमें से पहली ट्रेन साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई से साईनगरी शिरडी के बीच चलेगी। वहीं मुंबई से सोलापुर के लिए एक और रेलवे शुरू की गई है। इस ट्रेन की बदौलत मां तुलजा भवानी, सिद्धेश्वर, महाराष्ट्र की देवी विठ्ठल और स्वामी समर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। यह ट्रेन महाराष्ट्र में श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

फडणवीस ने कहा, इस बजट में रेलवे के लिए महाराष्ट्र को 13,000 करोड़ रुपये दिए गए थे। हमने इसके बारे में कभी नहीं सुना था और न ही कभी इसके बारे में सोचा था। महाराष्ट्र में 124 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित हो रहा है।

ये भी देखें 

पीएम मोदी आज मुंबई दौरे पर, देंगे दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात

Exit mobile version