27 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाBJP ने प्रमोद सावंत और बीरेन सिंह पर जताया भरोसा, खेलेंगे दूसरी...

BJP ने प्रमोद सावंत और बीरेन सिंह पर जताया भरोसा, खेलेंगे दूसरी पारी

Google News Follow

Related

बीजेपी ने एक फिर प्रमोद सावंत पर भरोसा जताया है। पार्टी आलाकमान ने गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को दूसरी सीएम बनाने पर राजी हो गया है। वहीं मणिपुर में भी बीजेपी बीरेन सिंह को राज्य का मुखिया बनाने पर अपनी सहमति जताई है। बता दें कि, ऐसी अटकलें थी की गोवा में सीएम को बदला जा सकता है। यहां पर बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर है और अन्य दलों के सहयोग से सत्ता में वापसी करेगी।

बुधवार को प्रमोद सावंत ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रमोद सावंत को  जीत की बधाई दी और गोवा की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गोवा की जनता बीजेपी को दूसरी बार सेवा करने का जनादेश दिया है। अब हम और तेजी से गोवा का विकास करेंगे।

वहीं, एन बीरेन सिंह ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बीरेन सिंह को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर विधानसभा का सम्पन्न हुये चुनाव ने बीजेपी को भारी बहुमत मिला। अब हम मणिपुर की जनता के प्रगति और विकास के लिए और कठिन मेहनत करेंगे।

बता दें कि, गोवा में किसी भी राजनीति पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी गोवा में अन्य सहयोगी दल की सहायता सरकार बनाने का दावा किया है। गोवा बीजेपी को 20 सीटें मिली हैं और बहुमत से एक कदम दूर है। यानी 40 सीटें वाला गोवा को बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए जिससे सभी पार्टी दूर रही। वहीं, कांग्रेस को 12 सीटें मिली हैं , टीएमसी को दो और आप को दो सीटों से संतोष करना पड़ा है ,जबकि अन्य के खाते में चार सीटें आई हैं। मणिपुर की बात करें तो 60 सीटों वाले विधानसभा में  बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छुआ है। मणिपुर बीजेपी को 32 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को मात्र पांच ही मिली है। इसी तरह नगा पीपुल्स फ्रंट को भी पांच मिली हैं।
ये भी पढ़ें 

 

पंजाब में ‘आम आदमीराज’ आप नेता भगवंत मान ने ली CM पद की शपथ 

भू माफिया पर शिकंजा: हापुड़ में अवैध कब्ज़ा पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
197,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें