PM मोदी 18 अप्रैल से गुजरात के दौरे पर जाएंगे, कार्यकर्ताओं में भरेंगे उत्साह

PM मोदी 18 अप्रैल से गुजरात के दौरे पर जाएंगे, कार्यकर्ताओं में भरेंगे उत्साह

यूपी की तरह ही गुजरात में भी पीएम मोदी मोर्चा सम्भालेंगें थे। पीएम मोदी 18 अप्रैल से तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले मार्च में भी पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद गुजरात का दौरा किया था।उन्होंने दौरान रोड शो किया था।

इस दौरान पीएम मोदी आदिवासी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिसमें दाहोद और बनासकांठा जाएंगे। ये क्षेत्र खेती किसानी और दूध उत्पादन के लिए जाना जाता है। वहीं, जामनगर में आयुर्वेदिक सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।  इसके अलावा 20 अप्रैल  को पीएम मोदी दाहोद का दौरा करेंगे जहां वे एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी गुजरात में हर माह दौरा कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। आगामी चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का दौरा अहम् माना जा रहा है। इतना ही नहीं, गुजरात के दौरे पर कई  केंद्रीय मंत्री भी दौरा करेंगे।  बता दें कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में खूब धुआंधार प्रचार किया था। पांच राज्यों में हुए विधानसभा बीजेपी ने चार राज्यों में बंपर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें 

 

Kashmir: सेना की बड़ी कार्रवाई, 4 आतंकी ढेर,तलाशी अभियान जारी

Chaine: “ओमीक्रान वेरियंट” का कहर, भुखमरी की कगार पर शंघाई !

Exit mobile version