पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्म भूमि पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। इसके अलावा उन्होंने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी किये गए डाक टिकट की एक पुस्तक का भी विमोचन किया। पीएम मोदी ने जो डाक टिकट जारी किया, उसमें राम मंदिर जन्मभूमि मंदिर, चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी… सूर्य, सरयू, नदी आदि की तस्वीरें हैं। बता दें कि, अमेरिका सहित लगभग 20 देशों में भगवान पर डाक टिकट जारी किया जा चुका है। इस 48 पन्नों की पुस्तक में अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों ने डाक टिकट जारी किया है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की।
डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। pic.twitter.com/h2FhCUefst
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि ” जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता वे सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे तह पहुंचा देता है। ये टिकट केवल कागज़ का टुकड़ा नहीं है ,ये टिकट केवल कोई कला का कार्य नहीं है ये इतिहास की किताबों , कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों के सबसे छोटा रूप भी होते हैं।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता वे सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे तक पहुंचा देता है। ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट केवल कोई कला का… pic.twitter.com/7oDSJarb24
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
पीएम मोदी ने डाक टिकट वाली पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि “भगवान राम भारत से बाहर भी उतने ही आदर्श हैं, जितना भारत में हैं। आधुनिक समय में भी कई देशों ने उनके चरित्र की सराहना की है। यह पुस्तक भगवान राम और माता जानकी के जीवन की भी सैर कराएगी। ” पीएम मोदी ने छह टिकट जारी किया गया है जिसमें राम मंदिर, जटायु, मां शबरी, भगवान गणेश, भगवान हनुमान और केवटराज डाक टिकट शामिल है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा होनी है। जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। पीएम मोदी खुद 11 दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं। इस दौरान वे लगातार भगवान राम से जुड़े मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। पहले दिन पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर पर पूजा अर्चना कर इस अनुष्ठान की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में अडानी का निवेश: सवाल पर चिदंबरम ने खिसकाया माइक, रेड्डी भी बोल चुके हमला
फारूक अब्दुल्ला ने गाया भगवान राम का भजन, वीडियो हुआ वायरल !
जानिये 22 जनवरी को ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे क्या करेंगे, क्या है प्लान?
Ayodhya Ram Mandir: नासिक से साधु-महंत अयोध्या के लिए हुए रवाना !