26 C
Mumbai
Thursday, June 19, 2025
होमन्यूज़ अपडेटराहुल गांधी ने चुनाव में मैच फिक्सिंग का मुद्दा सही उठाया :...

राहुल गांधी ने चुनाव में मैच फिक्सिंग का मुद्दा सही उठाया : सपकाल​!

फडणवीस ने एक आर्टिकल के माध्यम से ही राहुल गांधी पर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र की हार को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

Google News Follow

Related

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाए जाने पर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले आरोप का महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो मैच फिक्सिंग का मुद्दा उठाया है वो बिल्कुल ठीक है।

रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कुछ ऐसे तथ्य उठाए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। केवल न्यायिक जांच ही जवाब दे सकती है, इसका राजनीतिकरण करना अनावश्यक है।

दरअसल, राहुल गांधी की ओर से एक आर्टिकल के माध्यम से दावा किया गया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ हुई। राहुल के इस लेख पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब आया है।

फडणवीस ने एक आर्टिकल के माध्यम से ही राहुल गांधी पर निशाना साधा। फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र की हार को पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में हुई पराजय राहुल गांधी को कितनी गहराई से चुभी है, इसका मुझे भली भांति एहसास है। लेकिन अगर आप लगातार किसानों, हमारी प्यारी बहनों, और आम जनता के जनादेश का अपमान करते रहेंगे, तो जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।

सीएम देवेंद्र फडणवीस के आर्टिकल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि जो व्यक्ति डेटा दिखा रहा है, उसी पर आरोप लगाया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। जब सवाल चुनाव आयोग से पूछे गए हैं तो सीएम देवेंद्र फडणवीस जवाब क्यों दे रहे हैं।

संवैधानिक संस्था आयोग को जवाब देना चाहिए। हमें लगता है कि इसकी निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी 12 जून को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकालेगी।

बिहार दौरे के दौरान बिहार की कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों पर हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि बिहार की स्थिति चिंताजनक है। और इस पर गंभीर मंथन और कार्रवाई की आवश्यकता है। राहुल गांधी ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है।​ 

 
यह भी पढ़ें-

ब्रिटेन में चीन-अमेरिका आर्थिक सलाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे ह लीफंग​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,105फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
252,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें