23 C
Mumbai
Saturday, December 27, 2025
होमराजनीतिगुजरात चुनाव: PM मोदी-अमित शाह ने डाला वोट,दो घंटे में 4.75% मतदान 

गुजरात चुनाव: PM मोदी-अमित शाह ने डाला वोट,दो घंटे में 4.75% मतदान 

दूसरे चरण का मतदान जारी,14 जिलों में 93 सीटों पर डाले जा रहे वोट

Google News Follow

Related

 गुजरात में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सोमवार को 14 जिलों में 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। एक दिन पहले गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला और जनता से भारी संख्या में मतदान बूथ तक पहुंचकर मतदान करे। गुजरात में आठ बजे वोटिंग शुरू हुई। बता दें कि इन्हीं 93 सीटों पर बीजेपी ने 2017 में 51 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो 39 सीटों पर जीती थी जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे।

इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने बेटे जय शाह के साथ अहमदाबाद के नारायणपुर वोट डाला। बता दें कि पीएम मोदी भी अहमदाबाद के रानिप में बने एक स्कूल में पीएम मोदी ने वोट डाला। पीएम मोदी आम आदमी की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। जबकि वे पोलिंग बूथ तक पीएम मोदी पैदल चलकर गए। बताया जा रहा है कि दो घंटे में चार प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।
 गौरतलब है कि गुजरात चुनाव दो चरणों में कराया जा रहा है। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को  हुआ। जिसमें 83 सीटों 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई। पहले चरण में लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले 2017 में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानी इस साल 10 प्रतिशत काम मतदान नहीं हुआ था। वहीं,दूसरे चरण में बूथों पर सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गए हैं।

ये भी पढ़ें 

शुरू में वाह वाह, लेकिन गरीबों का मुद्दा उठाने पर मीडिया ने बनाया तमाशा   

गुजरात पहुंचे PM मोदी, दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी मां से मिले  

मुस्लिम महिलाओं को चुनाव में टिकट देना इस्लाम विरोधी: शाही इमाम   

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,571फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें