आजम फिर फंसे! जौहर विश्वविद्यालय में खर्च किया 800Cr, दिखाया 60 करोड़

आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीम ने की जांच पड़ताल,टैक्स में बड़ा घपला का अंदाजा    

आजम फिर फंसे! जौहर विश्वविद्यालय में खर्च किया 800Cr, दिखाया 60 करोड़

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय लगभग 800 रुपये खर्च किया गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ, कानपुर और मुरादाबाद से रामपुर पहुंची आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीम ने इसमें जांच पड़ताल की। कहा जा रहा है कि इसकी जांच रिपोर्ट तैयार है जिसे शुक्रवार को आयकर निदेशालय को सौंपी जाएगी।

 इससे पहले जब सितंबर माह में आयकर ने छापा मारा था तब एक निजी एजेंसी से सम्पत्ति का मूल्यांकन किया गया था। उस समय जौहर विश्व विद्यालय का कुछ हिस्सा छूट गया था। अब इसी माह आयकर निदेशालय और सीपीडब्ल्यूडी की टीम दोबारा जौहर विश्वविद्यालय का आंकलन किया है। दोनों टीमों ने इस बार छूट गए हिस्सों को भी शामिल किया है। इस मापजोख में जौहर विश्वविद्यालय में 800 करोड़ रुपये खर्च होने काअनुमान लगाया गया है,जबकि विश्वविद्यालय में कुल खर्च को 60 करोड़ ही दर्शाया गया है। इसमें टैक्स का घालमेल सामने आया है।
 बता दें कि सीपीडब्ल्यूडी केंद्रीय विभाग है,जिसके विशेषज्ञों की टीम है। रामपुर भी इसी टीम को भेजा गया था। जहां आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की दोनों टीमों ने मुख्य इमारत और अन्य सामानों का  भी मूल्यांकन किया। गौरतलब है कि वर्तमान में आजम खान अपने बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में अपने पत्नी बेटे सहित जेल में हैं।  उन्हें उन्हें इस मामले में सात सात साल की सजा सुनाई  गई है ,
ये भी पढ़ें            

ममता का एक और मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार, ED की कार्रवाई   

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति, राउत ने कहा- PM को क्यों बुलाया… ?      

खतरनाक हुआ चक्रवात “हामुन”,आज ‘ये पांच राज्य रहेंगे प्रभावित

रिटायर्ड टीचर हत्याकांड: बाहुबली मुख्तार अंसारी दोषी करार, आज आएगा फैसला   

Exit mobile version