28 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमराजनीतितेजस्वी-संजय हेलीकॉप्टर से हो रहे थे सवार, तेजप्रताप ने कहा "जयचंदवा भी...

तेजस्वी-संजय हेलीकॉप्टर से हो रहे थे सवार, तेजप्रताप ने कहा “जयचंदवा भी बैठा है…”

Google News Follow

Related

पटना एयरपोर्ट पर तेजप्रताप और तेजस्वी यादव की अचानक मुलाक़ात और ख़ामोशी ने दोनों भाइयों के बीच के संघर्ष और तनाव को फिर एक बार उजागर किया है। वहीं तेजप्रताप यादव के साथ युट्यूबर समदीश भाटिया भी दिखें जो अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडिओ रेकॉर्डिंग करवा रहे थे। दोनों भाई न केवल एक-दूसरे की विधानसभा सीटों पर विरोध में प्रचार कर चुके हैं, बल्कि तेज प्रताप लगातार तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी के खास सहयोगी संजय यादव को भरे मंचों से कई बार ‘जयचंद’ कहकर संबोधित किया है, और इस बार भी एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद तेजप्रताप ऐसा करने से नहीं चुके।

दोनों के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, तेज प्रताप अपनी बस में बैठे हैं और वह सभा के लिए जा रहे हेलीकॉप्टर के पास से गुजरते हैं। तभी उनकी नज़र हेलीकॉप्टर में बैठे तेजस्वी यादव और संजय यादव पर पड़ती है। जैसे ही तेज प्रताप दोनों को देखते हैं, वह चौंककर अपने सहयोगी से कहते हैं, “अरे इसमें तो जयचंदवा भी बैठा हुआ है।”

सहयोगी जब कहता है कि उधर तेजस्वी का जहाज चालू है उधर मत उतरिएगा.. इस पर तेज प्रताप कहते हैं कि तेजस्वीजी का जहाज नहीं है वो सिर्फ सवारी हैं…फिर तेज प्रताप कहते हैं कि आप किसकी टीम में हैं। इस पर सहयोगी कहता है कि हम आपकी टीम में हैं। फिर तेज प्रताप उनके बारे में ही चर्चा करने को कहते हैं।

यह भी पढ़ें:

किश्तवाड़ के सुदूर छत्रू इलाके में मुठभेड़; तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

“शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” तेजप्रताप-तेजस्वी की अचानक मुलाकात; मुस्कान के बीच गहरी खामोशी!

राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से निकली यह ब्राजील की मॉडल कौन है?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें