पटना एयरपोर्ट पर तेजप्रताप और तेजस्वी यादव की अचानक मुलाक़ात और ख़ामोशी ने दोनों भाइयों के बीच के संघर्ष और तनाव को फिर एक बार उजागर किया है। वहीं तेजप्रताप यादव के साथ युट्यूबर समदीश भाटिया भी दिखें जो अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडिओ रेकॉर्डिंग करवा रहे थे। दोनों भाई न केवल एक-दूसरे की विधानसभा सीटों पर विरोध में प्रचार कर चुके हैं, बल्कि तेज प्रताप लगातार तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी के खास सहयोगी संजय यादव को भरे मंचों से कई बार ‘जयचंद’ कहकर संबोधित किया है, और इस बार भी एयरपोर्ट पर मुलाकात के बाद तेजप्रताप ऐसा करने से नहीं चुके।
दोनों के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, तेज प्रताप अपनी बस में बैठे हैं और वह सभा के लिए जा रहे हेलीकॉप्टर के पास से गुजरते हैं। तभी उनकी नज़र हेलीकॉप्टर में बैठे तेजस्वी यादव और संजय यादव पर पड़ती है। जैसे ही तेज प्रताप दोनों को देखते हैं, वह चौंककर अपने सहयोगी से कहते हैं, “अरे इसमें तो जयचंदवा भी बैठा हुआ है।”
जयचंदवा भी साथ में बैठा हुआ है : तेज प्रताप यादव
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) November 5, 2025
सहयोगी जब कहता है कि उधर तेजस्वी का जहाज चालू है उधर मत उतरिएगा.. इस पर तेज प्रताप कहते हैं कि तेजस्वीजी का जहाज नहीं है वो सिर्फ सवारी हैं…फिर तेज प्रताप कहते हैं कि आप किसकी टीम में हैं। इस पर सहयोगी कहता है कि हम आपकी टीम में हैं। फिर तेज प्रताप उनके बारे में ही चर्चा करने को कहते हैं।
यह भी पढ़ें:
किश्तवाड़ के सुदूर छत्रू इलाके में मुठभेड़; तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका
“शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” तेजप्रताप-तेजस्वी की अचानक मुलाकात; मुस्कान के बीच गहरी खामोशी!
राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से निकली यह ब्राजील की मॉडल कौन है?



