पटना एयरपोर्ट पर राजद नेता तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अचानक हुई मुलाकात ने एक बार फिर दोनों भाइयों के रिश्तों पर चर्चा शुरू कर दी है। दोनों की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। हालांकि इस दौरान तेजप्रताप की ओर से किसी तरह की बातचीत या भावनात्मक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली।
बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत मतभेदों की खबरें सामने आती रही हैं। तेजस्वी यादव, अपने बड़े भाई की सीट महुआ में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। यह घटना भी उसी तनावपूर्ण रिश्ते की एक झलक मानी जा रही है।
दरअसल तेजप्रताप यादव यूट्यूबर समदीश भाटिया को इंटरव्यू दे रहे थे। मौके पर तेजप्रताप एक दुकान में खड़े होकर बंडी (सदरी) देख रहे थे। बताया गया कि वे 38 नंबर की बंडी खरीद रहे थे। इस दौरान भाटिया ने मजाक में कहा, “हमको गिफ्ट मत दीजिए तेजप्रताप भइया।” तेजप्रताप ने जवाब दिया, “हम अपने लिए खरीद रहे हैं।”
इसी बीच दुकान में मौजूद एक व्यक्ति ने आकर कहा कि सामने तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी आ गए हैं। तेजप्रताप ने नज़र उठाकर अपने छोटे भाई की तरफ देखा, लेकिन कोई बातचीत शुरू नहीं की। तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए हाथ उठाकर अभिवादन किया और मजाकिया अंदाज़ में पूछा, “शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” इस पर समदीश भाटिया ने कहा,“वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं।”
तेजस्वी हँसते हुए बोले,“आप तो बड़ा लकी हैं।”
Tej Pratap sees Tejashwi at the airport. Tejashwi ignores him.
~ Teju Bhaiya standing at the corner with emotions running in. How cruel can the lust of power make a guyTejashwi kicked out his sibling for power. Will Bihar forget this?pic.twitter.com/vssCAHwQtB
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) November 5, 2025
इसके बावजूद तेजप्रताप ने एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने केवल तेजस्वी की ओर देखा और मुंह फेरकर दुकान से बाहर निकल गए। थोड़ी देर बाद वे वापस आए और दुकान वाले से पूछा,“ब्लैक कलर में बंडी है क्या?” जब भाटिया ने पूछा, “बातचीत नहीं होती है क्या?” तेजप्रताप ने छोटा सा जवाब दिया, “ऊ अपना ठीक हैं।”
दोनों भाइयों के बीच अचानक हुई इस मुलाकात ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि दोनों भाइयों के बीच की दूरियाँ अभी भी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस खामोशी को परिवार के अंदर चल रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
भारत और इज़राइल के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए हुआ समझौता
किश्तवाड़ के सुदूर छत्रू इलाके में मुठभेड़; तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका
राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से निकली यह ब्राजील की मॉडल कौन है?



