27 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमराजनीतिठाकरे-मनसे युति से महायुति के राजनीतिक यश पर कोई असर नहीं पड़ेगा

ठाकरे-मनसे युति से महायुति के राजनीतिक यश पर कोई असर नहीं पड़ेगा

भाजपा विधायक अतुल भातखळकर का बयान

Google News Follow

Related

भाजपा विधायक अतुल भातखळकर ने शनिवार को शिवसेना (उद्धव गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की संभावित युति को लेकर कहा कि “अगर ठाकरे बंधु एक साथ आते हैं तो अच्छी बात है, लेकिन इससे महायुति के राजनीतिक यश पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हमें इसकी पूरी तरह से पुष्टि है।”

एक मीडिया सवाल के जवाब में भातखळकर ने कहा, “महाराष्ट्र की जनता को यह सवाल ही नहीं है कि ठाकरेगुट और मनसे की युति होगी या नहीं। यह सवाल उनके कार्यकर्ताओं को हो सकता है। लेकिन जनता के मन में स्पष्टता है कि भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) की महायुति को स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दिलानी है।”

भातखळकर ने आगे कहा, “अगर उद्धव ठाकरे गुट और मनसे साथ आना चाहते हैं तो ज़रूर आएं, यह फैसला उनके नेताओं को करना है। लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि केंद्र और राज्य की तरह स्थानीय निकायों की सत्ता भी महायुति को ही देनी है।”

उन्होंने कहा, “यह दो भाइयों का मामला है। अगर वे एक साथ आते हैं तो अच्छी बात है, हम उसका स्वागत करेंगे। लेकिन इससे हमारे राजनीतिक यश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, हमें इसका पूरा विश्वास है।”

भातखळकर का यह बयान उद्धव ठाकरे की उस टिप्पणी के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था, “अब संकेत नहीं, सीधी खबर दूंगा। महाराष्ट्र के मन में जो है वही होगा।” ठाकरे के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मनसे और उद्धव गुट के बीच गठबंधन की घोषणा जल्द हो सकती है।

जहां भाजपा नेता युति की संभावनाओं को लेकर निश्चिंत दिख रहे हैं, वहीं ठाकरे बंधुओं की राजनीतिक नजदीकी राज्य की आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को दिलचस्प बना सकती है। हालांकि महायुति को भरोसा है कि विकास और स्थिरता के एजेंडे पर उन्हें जनता का समर्थन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:

‘अब बिहार में भी मैच फिक्सिंग होगी’: राहुल गांधी का बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस का असली चेहरा है सेना और संस्थाओं का अपमान, राहुल गांधी पर भड़के शहजाद पूनावाला

मत लड़ो हम मध्यस्थता कर सकते है, ट्रंप-मस्क विवाद पर रूस की चुटकी

चीन पर निर्भरता घटाने की तैयारी, पांच मध्य एशियाई देशों के साथ मिलकर करेगा भारत !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,578फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें