28 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमराजनीतिBJP MP को TMC MP ने कहा बिहारी गुंडा,मोदी बोले,माफी मांगें ममता

BJP MP को TMC MP ने कहा बिहारी गुंडा,मोदी बोले,माफी मांगें ममता

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल के एक सांसद ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बिहारी गुंडा कहा है, मोदी ने कहा कि टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे को गुंडा कहकर बिहारियों का अपमान किया है, बंगाल में एक करोड़ बिहारी रहते हैं, मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, दुबे के आरोप पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब कल मीटिंग हुई ही नहीं तो हमने गाली कब दी?
निशिकांत दुबे ने भी बृहस्पतिवार को लोकसभा में बिना किसी का नाम लिये आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की एक सांसद ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधित संसदीय समिति की बैठक में उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे ने सदन में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि संसद सदस्य के रूप में उनका यह 13वां वर्ष है, लेकिन कल जिस तरह से संसदीय समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य ने उनके लिए ‘बिहारी’ के साथ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया, ऐसा इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया।

TMC MP Mahua Moitra के बिहारी गुंडा वाले बयान पर बिहार की सियासत काफी गरमा गई है, डालोंन के बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने टीएमसी सांसद के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें और सीएम ममता बनर्जी को गुंडा तक कह दिया, बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा को उनके इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो बिहारी दिल्ली में उनकी ईंट से ईंट बजा देंगे।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें