25 C
Mumbai
Thursday, January 1, 2026
होमबिजनेसट्रम्प के बिल को कोसते हुए एलन मस्क बोले– 'बनाएंगे नई पार्टी',...

ट्रम्प के बिल को कोसते हुए एलन मस्क बोले– ‘बनाएंगे नई पार्टी’, फिर ट्रंप ने मस्क को लताड़ा!

कहा-"बिना सब्सिडी दुकान बंद करनी पड़ेगी"

Google News Follow

Related

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच ‘One Big, Beautiful Bill’ को लेकर सार्वजनिक तनातनी तेज हो गई है। ट्रंप ने सोमवार (30 जून) को एलन मस्क पर हमला करते हुए कहा कि ‘इतिहास में किसी भी इंसान को मस्क से ज्यादा सरकारी सब्सिडी नहीं मिली’ और यदि ये सब्सिडी न हो तो मस्क को ‘दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।’

एलन मस्क ने कभी ट्रंप के लिए खुलकर समर्थन किया था और उनके कैंपेन को $250 मिलियन से ज्यादा का सहयोग दिया था, अब ‘One Big, Beautiful Bill’ के कट्टर विरोधी बन गए हैं। उन्होंने इस बिल को ‘Debt Slavery Bill’ कहकर निशाना बनाया है।

मस्क ने X पर लिखा, “ये बिल पांच ट्रिलियन डॉलर का ऐतिहासिक कर्ज बढ़ाता है, और बताता है कि हम एक पार्टी वाले देश में रह रहे हैं – द ‘PORKY PIG PARTY!’ अब समय आ गया है कि एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जाए जो जनता की परवाह करे।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये बिल पास हुआ तो अगले ही दिन ‘America Party’ लॉन्च करेंगे। यह बिल रक्षा, ऊर्जा उत्पादन और सीमा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अधिक फंडिंग की मांग करता है, लेकिन स्वास्थ्य और पोषण योजनाओं में कटौती की बात करता है। कांग्रेशनल बजट ऑफ़िस की रिपोर्ट के अनुसार, यह बिल आने वाले 10 वर्षों में अमेरिका के राष्ट्रीय घाटे को $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ा सकता है।

मस्क का सबसे बड़ा विरोध इस बात पर है कि यह बिल इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर मिलने वाले $7,500 टैक्स क्रेडिट को समाप्त कर देगा। इससे टेस्ला समेत कई EV निर्माताओं के लिए उपभोक्ता लागत बढ़ जाएगी। ट्रंप ने कहा, “मैं हमेशा EV अनिवार्यता के खिलाफ रहा हूं। यह एक बेहूदा नीति है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन सभी पर जबरदस्ती नहीं थोपी जानी चाहिए।”

मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने X पर लिखा,”जो सांसद खर्च घटाने के वादे के साथ चुनाव जीतते हैं और फिर देश के इतिहास के सबसे बड़े कर्ज-वृद्धि वाले बिल को पास करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। अगर आखिरी सांस तक भी मुझे लड़ना पड़ा, तो मैं इन्हें अगले प्राइमरी में हराऊंगा!”

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, “एलन मस्क को अब तक किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिली है, और अगर सब्सिडी न मिले, तो शायद उन्हें दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़े। न कोई रॉकेट लॉन्च होगा, न सैटेलाइट, न इलेक्ट्रिक गाड़ी बनेगी — इससे देश की भारी बचत होगी। शायद DOGE को इस सब्सिडी सिस्टम पर कड़ी नजर डालनी चाहिए!” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मस्क की ‘कॉस्ट-कटिंग’ टीम को खुद अपने पूर्व बॉस की सब्सिडी की जांच करनी चाहिए।

कभी ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे मस्क को ‘Government Efficiency Department’ की कमान दी गई थी, लेकिन सरकार के खर्च पर मतभेद के चलते यह साझेदारी टूट गई। मस्क ने जून 5 को X पर लिखा था, “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस जीत लेते और सीनेट में बहुमत होता।”

हालांकि, बाद में मस्क ने कुछ टिप्पणियों पर खेद जताया और कुछ पोस्ट भी डिलीट कर दिए। ट्रंप ने पहले मस्क को ‘अनुचित’ बताया लेकिन बाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्हें ‘चतुर लड़का’ और ‘अत्युत्तम’ भी कहा।

ट्रंप और मस्क की राजनीतिक जंग अब पूरी तरह सार्वजनिक हो चुकी है। एक ओर राष्ट्रपति हैं जो टैक्स और खर्च को लेकर अपना एजेंडा चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टेक टाइकून मस्क हैं, जो अपने प्रभाव और संसाधनों के जरिए एक नई पार्टी बनाने की धमकी दे रहे हैं। आने वाले हफ्तों में यह टकराव अमेरिका की राजनीति में बड़ा भूचाल ला सकता है।

यह भी पढ़ें:

भारत के नए R&AW प्रमुख क्यों है खास ? संकट के समय साबित किया है खुद को!

हैदराबाद रासायनिक फैक्ट्री विस्फोट: रात भर में 15 और मजदूरों ने तोड़ा दम!

मीठी नदी घोटाला: BMC अधिकारी की अग्रिम जमानत मांग ख़ारिज, फर्जी बिलिंग में गहरी संलिप्तता!

IIT बॉम्बे में घुसपैठ करने वाले बिलाल पर गहराया शक, जांच में अब IB और ATS भी शामिल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,529फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें