बंगाल में पंचायत चुनाव में बदमाशों ने लूटी मतपेटियां, जलाई और डाला पानी

लोकतंत्र की दुहाई देने वाली ममता के राज्य में मतपेटियों को लूट ले गए और उसमें आग लगा दिए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए।     

बंगाल में पंचायत चुनाव में बदमाशों ने लूटी मतपेटियां, जलाई और डाला पानी

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश में लोकतंत्र की दुहाई देती फिरती है तो बीजेपी शासित राज्यों की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती रही हैं ,लेकिंन उनके ही राज्य में इतनी अंधेरगर्दी है की पंचायत चुनाव में मतपेटियों में पानी डालने और उन्हें जलाने की घटनाएं सामने आई हैं। इतना ही नहीं कई स्थनों पर मतपत्र को फाड़ दिया गया। एक कहावत है कि अगर आप किसी दूसरे पर एक अंगुली उठाते है तो आप पर खुद तीन अंगुलियां सवाल पूछती नजर आती हैं। ममता बनर्जी के साथ यही हो रहा है।

बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के जगतगाओ हाई स्कूल में मतपत्रों और अन्य चुनाव सामग्रियों को जलाने की शिकायत मिली है। इतना ही नहीं मतपत्रों को फाड़कर सड़क पर फेंक दिया गया। इसकी वजह से वहां मतदान को बंद करना पड़ा। यहां बदमाशों ने यहीं तक नहीं रुके बल्कि  मतपेटियों को लूट ले गए और  उसमें आग लगा दिए। इसके साथ ही सीसीटीवी  कैमरे भी तोड़ दिए गए।

इसके अलावा बीजेपी ने ने आरोप लगाया कि दिनाजपुर के गंगारामपुर में  सुकदेवपुर ग्राम पंचायत में जॉयदेवपुर लोअर प्राइमरी स्कुल के बूथ नंबर 175और 175 ए पर मतपेटी में पानी डाल दिया गया। वहीं मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में मतपेटियां पानी में तैरती नजर आई। जबकि मत पेटियों को लूट लिया गया और उन्हें तालाब में फेंक दिया गया। इसी तरह, हरिरामपुर ब्लॉक में सभी मतपेटियां चोरी हो गई।

 

ये भी पढ़ें 

 

Bharat jodo yatra-2: कभी ब्राह्मण, कभी मैकेनिक, तो कभी किसान राहुल

श्रीलंकाई संसद अध्यक्ष ने कहा भारत ने वित्तीय संकट के दौरान हमें बचाया

सीएम दफ्तर पहुंची PCS ज्योति मौर्य, नियुक्ति विभाग ने की मामले की जांच

Exit mobile version