हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का काफी महत्व माना जाता है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले पर्व में आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। भक्त पूरे 9 दिन मां दुर्गा की आराधना करते हुए व्रत रहते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार के दिन हो रही है। इस बार मां दुर्गा घोड़े की सवारी करके आएगी। भगवतपुराण के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा जब घोड़े की सवारी करती है तो इसका असर गंभीर होता है। प्राकृतिक आपदाएं, सत्ता में उथल-पुथल जैसी कई विपदा आ सकती हैं। 13 अप्रैल से शुरू होकर समापन 22 अप्रैल को होगा।
13 अप्रैल, मंगलवार: चैत्र नवरात्रि प्रारंभ,घटस्थापना
14 अप्रैल, बुधवार: चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
15 अप्रैल, गुरुवार: चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा पूजा
16 अप्रैल, चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन- मां कुष्मांडा पूजा
17 अप्रैल, चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन- मां स्कन्दमाता पूजा
18 अप्रैल, चैत्र नवरात्रि का छठा दिन- मां कात्यायनी पूजा
19 अप्रैल, चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन- मां कालरात्रि पूजा
20 अप्रैल, चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा, दुर्गा अष्टमी, महाष्टमी
21 अप्रैल-राम नवमी, भगवान राम का जन्म दिवस।