MNS Warning: मुंबई के 72 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद !

पूरे ही देश में उनके इस बयान के बाद एक अलग लहर चल पड़ी है| उनके इस बयान के समर्थन में कई शहरों में हनुमान चालीसा का पाठ स्पीकर पर किया जाने लगा है|

MNS Warning: मुंबई के 72 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद !

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की राजधानी में करीब 72 प्रतिशत मस्जिदों ने सुबह 5 बजे की अजान को खुद से बंद कर दिया है|यह एक्शन मस्जिदों ने विरोध के बाद लिया है|

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दे रखी है कि या तो मस्जिदों से अजान को लाउडस्पीकर पर बजाना बंद किया जाए या फिर वो खुद हनुमान चालीसा का पाठ स्पीकर पर ही करेंगे| इसके लिए उन्होंने 3 मई तक का समय दिया हुआ है|

पूरे ही देश में उनके इस बयान के बाद एक अलग लहर चल पड़ी है| उनके इस बयान के समर्थन में कई शहरों में हनुमान चालीसा का पाठ स्पीकर पर किया जाने लगा है|

मुंबई भाजपा ने ध्वनि प्रदूषण का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर से अजान देने पर रोक लगाने की मांग की गई है| मुंबई भाजपा के अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने इस सिलसिले में मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मुलाकात की| भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा है|

ज्ञापन में कहा ​​गया​​ है कि मुंबई पुलिस की ओर से ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन विविध कारणों से मुंबईकरों को ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है|

इन कारणों में एक महत्वपूर्ण कारण मस्जिद के लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान है| ज्ञापन के अनुसार, लाउडस्पीकर से अजान के दौरान तेज आवाज होने के कारण ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है| लोढ़ा के साथ पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में विधायक अतुल भातखलकर, विधायक कालिदास कोलंबकर, विधायक राहुल नार्वेक समेत अन्य नेता शामिल थे|

यह भी पढ़ें-

Jahangirpuri violence: घटना के एक दिन पहले लाठी के साथ दिखे लोग !

Exit mobile version