विजयादशमी पर्व पर PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं    

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, देशभर के मेरे प्रिय परिवारजनों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

विजयादशमी पर्व पर PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं    

विजयादशमी पर्व के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा ” देशभर के मेरे प्रिय परिवारजनों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छे को अपनाने का संदेश लेकर आता है।”

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी विजयदशमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है ” समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। अधर्म का अन्धकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है। पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें जय श्री राम !”

वहीं, तवांग में भारतीय सेना को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ”  मै चार साल पहले यहां आया था ,मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर  माओ अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं। मै आप सभी को   विजयादशमी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ….

ये भी पढ़ें

 

राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों की नियुक्ति के लिए मांगे आवेदन, जाने अंतिम तारीख

अफगानिस्तान की जीत पर क्यों झूम उठे राशिद खान के साथ इरफ़ान पठान? 

डॉ​.​अम्बेडकर के ‘वे’ दो भाषण बार-बार पढ़ने लायक हैं…”; मोहन भागवत का बयान!

Exit mobile version