22 जनवरी को जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई तो देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। देश का हर नागरिक अपने को धन्य समझ रहा था। 500 सालों के बाद भगवान राम का वनवास खत्म हुआ और लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अपने अपनी नगरी अयोध्या पधारे हैं। वहीं, इस गौरवमयी समय को यादकर साउथ की अभिनेत्री रेवती भावुक हो गई। उन्होंने जो कुछ कहा वह हर हिन्दू को भावुक कर देगा।
वैसे, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड के लगभग सभी अभिनेता पहुंचे थे। सभी अपने अपने तरह राम भक्ति भी की। ऐसे में अभिनेत्री रेवती ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर अपने विचार रखे। उन्होंने अपने विचार के साथ भगवान राम की तस्वीर भी साझा की है। सबसे बड़ी बात यह कि उन्होंने धर्मनिरपेक्षता पर जो बात कही है वह गौर करने वाली है।
रेवती ने सोशल मीडिया पर अपना विचार साझा करते हुए कहा कि “जय श्रीराम, अयोध्या मंदिर में कल ( सोमवार को) एक अविस्मरणीय दिन था। मुझे नहीं पता था कि मेरे अंदर का एक ऐसा हिस्सा भी है जो रामलला के आकर्षण चेहरे को देखकर ऐसा महसूस करेगा। मेरे अंदर कुछ हलचल मच गई है। ये अजीब है कि एक हिन्दू पैदा होने के कारण हम अपनी मान्यताओं को केवल अपने तक सीमित रखते हैं, अन्य मान्यताओं को ठेस न पहुंचाने की कोशिश करते हैं , हम ज्यादा दिखावा नहीं करते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि ” धर्म निरपेक्ष भारत वो है जिसे हम दृढ़ता से महसूस करते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं को बेहद निजी रखते हैं। सभी के लिए ऐसा होना चाहिए। श्रीराम की घर वापसी ने असल में कई लोगों के लिए चीजें बदल दी हैं…. शायद पहली बार हमने चिल्लाकर बताया कि हम आस्तिक हैं !!! जय श्रीराम।
ये भी पढ़ें
दूसरे विग्रह की तस्वीर आई सामने, श्वेत वर्ण की मूर्ति में हैं हनुमान
कांग्रेस नेता ने PM Modi के उपवास पर उठाया सवाल, महाराज ने दिया जवाब