पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बनेगा विराट के नाम नया रिकॉर्ड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के से बस तीन कदम दूर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बनेगा विराट के नाम नया रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7.30 बजे सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए फिलहाल दोनों ही टीमें तैयार हैं। भारत की टीम लगातार दो मैच जीतकर यहां पहुंची है। वहीं, पाकिस्तान भारतीय टीम के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरे मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं भारतीय टीम को आज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। 

भारत के पूर्व कप्तान विराट पिछले दोनों मैचों में अच्छे प्रदर्शन करते हुए दिखे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए थे और टीम इंडिया की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विराट एक अहम रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे। दरअसल, विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के से बस तीन कदम दूर हैं। वह अगर तीन छक्के लगाते हैं तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बनेंगे। 

वहीं, भारत की ओर से विराट ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय टी-20 में विराट से पहले मार्टिन गुप्टिल, रोहित, क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, एरॉन फिंच, पॉल स्टर्लिंग, एविन लुईस, कॉलिन मुनरो और डेविड वॉर्नर ने 100 या इससे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। विराट पाकिस्तान के खिलाफ अगर तीन छक्के लगाते हैं तो ग्लेन मैक्सवेल और कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ देंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 99-99 छक्के लगाए हैं। फैन्स को उम्मीद होगी कि विराट पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलें और भारतीय टीम को एक बार पाकिस्तान पर जीत दिलाएं। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आज सारे भारतवासी और पकिस्तानियों की नजर होनेवाले इस महामुकाबले पर होगी देखना दिलचस्प होगा कि आज किस टीम के नाम जीत दर्ज होगी। 

ये भी देखें 

गणेश कूटनीति: CM एकनाथ शिंदे पहुंचे उद्धव ठाकरे के पीए नार्वेकर के घर

Exit mobile version