20 सितंबर से भारत और आस्ट्रेलिया बीच टी20 का सीरीज शुरू होनेवाला है। हालांकि उसके पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे 32 साल के इस तेज गेंदबाज की वर्ल्ड कप टीम में आने की उम्मीदों को भी भारी झटका लगा है। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में वापसी की उनसे उम्मीद की जा रही थी। बीसीसीआई की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन उनके पास अब भी साउथ अफ्रीका सीरीज से वापसी का एक और मौका रहेगा। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर फैसला कोविड से उबरने के बाद लिया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच क्रमश: 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में खेल जाएगा। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की नजर इस तेज गेंदबाज पर टिकी होंगी। मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज अहम होंगी। क्योंकि, वर्ल्ड कप टीम में वापसी का यह शमी के पास यह आखिरी मौका है।
ये भी देखें
टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद संजू सैमसन ने कही अपनी दिल की बात