24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमस्पोर्ट्सEmerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच

Emerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच

दोनों टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की।

Google News Follow

Related

आज 2023 एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह नज़र आ रहा है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने क्वालीफाई किया है। पाकिस्तान की टीम जहां श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी। 2 सितंबर को 2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है। लेकिन इससे पहले भी आज फैंस को भारत-पाक के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।

बता दें कि 2023 इमर्जिंग एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान-ए की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। पाकिस्तान-ए ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 322 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका-ए की टीम 45.4 ओवर में सिर्फ 262 रन ही बना सकी। पाकिस्तान-ए के लिए उमैर यूसुफ ने 88 और कप्तान मोहम्मद हारिस ने 52 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका-ए के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए।

वहीं 2023 इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। इंडिया-ए की टीम पहले खेलने के बाद 49.1 ओवर में सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद बांग्लादेश-ए की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और अंत में 51 रनों से मैच जीत लिया। इंडिया-ए के लिए निशांत संधू ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।

इसके साथ ही 2023 एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की टीमों ने क्वालीफाई किया है। दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब दोनों टीमें आज यानी 23 जुलाई को खिताबी मुकाबले में टक्कर लेती हुई नज़र आएंगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

ये भी देखें 

नवीन पटनायक के नाम बड़ी उपलब्धि, लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बने

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ की IAS रानू साहू को ईडी ने किया गिरफ्तार

उज्जैन जिले में भारी बारिश से बिगड़े हालात, महाकाल मंदिर के पूजा स्थल में घुसा पानी

अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला, कहा बिहार से राजस्थान तक महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें