24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमस्पोर्ट्सभारत ने न्यूजीलैंड को दिया 307 रनों का लक्ष्य

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 307 रनों का लक्ष्य

Google News Follow

Related

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाये। बल्लेबाज शिखर धवन ने 72 रन और शुभमन गिल ने 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट झटके।  

हालांकि, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 76 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। अपनी पारी में श्रेयस ने चार चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.26 का रहा। यह पारी खेलने के साथ ही श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं श्रेयस ने इससे पहले 107 गेंदों में 103 रन, 57 गेंदों में 52 रन, 63 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी। यह तीन पारियों उन्होंने 2020 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर बनाए थे। श्रेयस के अलावा संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली।    

ये भी देखें  

भारत के पास ​आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें