IPL 2023: ‘रिजर्व डे’ पर होगा CSK vs GT फाइनल, कल बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच नहीं कराने का फैसला किया।

IPL 2023: ‘रिजर्व डे’ पर होगा CSK vs GT फाइनल, कल बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को बारिश के कारण खेल रद्द कर दिया गया था। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच को टाल दिया। अब यह रिजर्व डे पर सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7:30 बजे से ही खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। फैंस के लिए जरूरी खबर यह है कि आज का टिकट कल भी मान्य होगा और वह उसका प्रयोग कल भी कर पाएंगे।

आज शाम छह बजे से बॉलीवुड के कई दिग्गज आर्टिस्ट क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे को खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स 10वीं बार फाइनल में हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस का ये दूसरा सीजन है और वह दूसरे सीजन में ही फाइनल में हैं।

दिलचस्प बात यह है कि  इस सीजन का पहला मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था और अंत भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच आपसी भिड़ंत से होगा। इतना ही नहीं, सीजन की शुरुआत भी इसी मैदान से हुई थी और अंत भी इसी मैदान पर होगा। वहीं अब यह देखने वाली बात होगी कि सोमवार को कौन सी टीम बाजी मारती है।

ये भी देखें 

बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को हराया, दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

IPL 2023: एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन से हराया

सौरव गांगुली संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब त्रिपुरा स्टेट टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बने

 

Exit mobile version